राहुल के पास कैश सिर्फ 35 हजार, अपनी कार भी नहीं...इतनी संपत्ति के हैं मालिक

Sunday, May 29, 2016 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्ली: हाल ही में 5 राज्यों केरल, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, असम, पुड्डुचेरी में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आए हैं जिसमें एक बार फिर से ये सवाल खड़ा हुआ है कि क्या इन नतीजों को देखते हुए भी कांग्रेस की कमान राहुल गांधी को सौंपनी चाहिए। इस सबसे इतर हम आपको बताने जा रहे हैं इन दो सालों में राहुल गांधी की संपत्ति कितनी बढ़ी है। अपनी संपत्ति की जानकारी राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान खुद दी थी।

आपको जानकार हैरानी होगी कि राहुल ने अपने हलफनामे में उस समय कहा था कि उसके पास सिर्फ 35 हजार रुपए नकद हैं। बैंकों में जमा राशि को लेकर राहुल ने जो जानकारी दी थी उसके मुताबिक बैंकों में उनकी बचत (फिक्ड डिपोजिट सेविमग अकाउंट) और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, को-ऑपरेटिव सोसायटी में उनकी जमा राशि 950575 है।

वहीं उनके पास म्यूचुअल फंड में जमा राशि 8128153 रुपए थी। राहुल के पास खुद की कोई कार आदि भी नहीं है। उनके पास 287915 रुपए की कीमत के गहने थे। जमीन के नाम पर राहुल के पास एक फार्म हाऊस और दिल्ली के महरौली को बताया है जिनकी कुल कीमत 13248284 रुपए।

Advertising