राजस्थान के रण में राहुल गांधी, ब्रह्मा मंदिर में बोले- मैं हूं कौल ब्राह्मण

Monday, Nov 26, 2018 - 12:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल आज राजस्थान में चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। इससे पहले उन्होंने अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत की और फूलों की चादर चढ़ाई। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अजमेर शरीफ पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर जाकर दर्शन किए। 


राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। मंदिर में राहुल गांधी ने कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा की। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष के गोत्र को लेकर सवाल उठा चुकी है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर उनका गोत्र नहीं बताने का आरोप लगाया था। 


वहीं, कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल के यहां जियारत के लिए आने को राजनीति ले मत जोड़िए, गरीब नवाज का दर तो सबके लिए खुला है। बता दें कि राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी सिलसिले में राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर हैं। धर्मनिरपेक्षता के लिए कांग्रेस दोनों धर्मों को महत्व दे रही है। 

vasudha

Advertising