वायनाडः नंगे पांव तिरुनेली मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, की पूजा अर्चना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 11:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दो लोकसभा सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज वायनाड दौरे पर हैं। उन्होंने बुधवार सुबह तिरुनेली में महाविष्णु मंदिर में पूजा अर्चना की। राहुल गांधी का यह दूसरा वायनाड दौरा हैं। इससे पहले वह यहां पर्चा भरने आए थे तब प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं।
PunjabKesari

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष अलग ही रूप में दिखाई दिए। वे धोती पहने हुए थे और ऊपर पीले रंग का गमछा  लपेटा हुआ था। यही नहीं वह नंगे पांव पथरीले रास्ते से होते हुए मंदिर पहुंचे। बता दें कि तिरुनेल्ली की एक नदी में भी राजीव गांधी की अस्तियां विसर्जित की गई थी। 

PunjabKesari
बता दें कि राहुल गांधी पहली बार वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। वह पिछले 15 साल से यूपी के अमेठी से चुनाव लड़ते रहे हैं और वह लगातार जीत रहे हैं। इस बार भी उन्होंने यहां से नॉमनेशन किया है। इसके साथ-साथ वायनाड से भी पर्चा भरा है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News