राहुल गांधी का मोदी सरकार पर एक और हमला, कहा- विदेशी सहायता पर  छाती ठोकना बंद करो

Monday, May 10, 2021 - 11:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में जारी कोरोना संकट को लेकर सरकार को आड़े हाथाें लिया। उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दूसरे देशों से मिल रही सहायता को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपना काम किया होता जो यह नौबत नहीं आती।


राहुल गांधी ने सोमवार को  ट्वीट  कर लिखा कि विदेशी सहायता पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है। अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो यह नौबत ना आती। कांग्रेस ने पिछले सप्ताह कहा था कि विदेशी सहायता को लेकर सरकार को पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे जुड़ा विवरण सार्वजनिक करना चाहिए।


वहीं इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत निर्माण कार्य जारी रखने को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश को प्रधानमंत्री आवास नहीं, सांस चाहिए।

vasudha

Advertising