राहुल गांधी ने भाषण में कई बार किया तमिलनाडु का जिक्र, बोले- ‘मैं तमिल हूं न’, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खूब लिए मजे

Thursday, Feb 03, 2022 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर रहे। वहीं अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने काफी बार तमिलनाडु का जिक्र किया। राहुल गांधी जब लोकसभा से बाहर आए तो एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपने तमिलनाडु का कई बार जिक्र किया, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि “मैं तमिल हूं न।” हालांकि, पत्रकार के अगले सवाल पर राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

 

राहुल गांधी की “मैं तमिल हूं न” वाली प्रतिक्रिया पर सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “मजेदार बात यह है कि राहुल गांधी हिंदी में कह रहे हैं “मैं एक तमिल हूं।” राहुल गांधी द्वारा बार-बार तमिलनाडु का जिक्र करने पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि “जब आपने तमिलनाडु के निबंध की तैयारी कर ली हो और परीक्षा में आपको उत्तर प्रदेश का निबंध मिल जाए।” एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “बच्चे यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर चुनावों की तैयारी कर रहे हैं, जबकि लेजेंड्स पहले ही 2026 तमिलनाडु राज्य विधानसभा चुनावों की तरफ चले गए।

Seema Sharma

Advertising