प्रधानमंत्री ने जनता का दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ, मंहगाई को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला

Saturday, Jul 09, 2022 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज में पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ने के साथ ही ‘गब्बर सिंह टैक्स' की लूट एवं बेरोजगारी की सुनामी आ गई है। राहुल ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने कहा-133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको।

भाजपा राज में एलपीजी सिलिंडर की कीमतें 157 प्रतिशत बढ़ीं, रिकॉर्ड-तोड़ महंगा पेट्रोल, ‘गब्बर सिंह टैक्स' की लूट और बेरोजगारी की सुनामी आई।” कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, “असल में जनता प्रधानमंत्री से कह रही है-आपकी बनाई इन बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ।

 

 

वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने अमरनाथा यात्रा त्रासदी को लेकर संवेदना प्रकट की थी जिसमें उन्होंने एक ट्विट कर लिखा था कि  अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कई श्रद्धालुओं के लापता होने और मृत्यु की ख़बर बेहद दुःखद है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।

Anu Malhotra

Advertising