कार हमला मामला: सोशल मीडिया पर लोग ऐसे उड़ा रहे राहुल गांधी का मजाक

Sunday, Aug 06, 2017 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात में बाढ़ प्रभावित बनासकांठ जिले के धानेरा कस्बे में शुक्रवार को हालात का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लोगों का विरोध झेलना पड़ा। लोगों ने न सिर्फ उन्हें काले झंडे दिखाए बल्कि वहां से लौटते समय उनकी कार पर पथराव भी कर दिया जिससे गाड़ी के शीश टूट गए और राहुल बाल-बाल बच गए। कांग्रेस ने हमले का आरोप पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाया है।


राहुल ने कहा कि भाजपा ने इस घटना कि निंदा इसलिए नहीं की क्योंकि यह सब कुछ आरएसएस और मोदी के इशारे पर हुआ है।

वहीं राहुल पर हुए हमले के बाद ट्विटर पर #PappuKaDrama ट्रेड कर रहा है। ट्विटर पर राहुल का मजाक उड़ाया जा रहा है और सवाल खड़े किए गए कि जब उनका बुलेट प्रूफ गाड़ी मिली है तो वे ऐसी कार में क्यों गए।

 

 

कईयों का तो कहना है कि कांग्रेस ने खुद ही यह हमला करवाया है ताकि लाइमलाइट में आ सकें।

Advertising