मोदी जी झूठ बोलना बंद कीजिए, OROP का वादा पूरा करना होगाः राहुल

Friday, Nov 04, 2016 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज आरोप लगाया कि वह वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना लागू किए जाने के मामले में ‘झूठ’ बोल रहे हैं। गांधी ने यहां पूर्व सैनिकों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार जिसे ओआरओपी कह रही है वह असल में पेंशन में बढोतरी है। यह सेना का प्रत्येक जवान और अधिकारी जानता है कि मोदी सरकार जिसे ओआरओपी बता रही है वह ओआरओपी नहीं है। 

OROP सैनिकों का हक
उन्होंने सवाल किया कि यदि सरकार ने ओआरओपी लागू कर दिया है तो पूर्व सैनिक यहां जंतर मंतर पर धरने पर क्यों बैठे हैं।  उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने देश की सेवा के लिए अपनी जिंदगी का पूरा वक्त दिया है और ओआरओपी उनका हक है इसलिए सरकार को उन्हें उनका हक देना पड़ेगा।  

सैनिक के परिवार से बदसलूकी
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जंतर मंतर पर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक किशन लाल ग्रेवाल के परिवार के सदस्यों को घसीटा गया और उनके अभद्र व्यवहार किया गया था। किसी भी सरकार को सेना के लोगों को ही नहीं बल्कि किसी भी नागरिक के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए और सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। 

Advertising