राहुल का केंद्र पर वार, कहा- GDP, रोजगार हर मुद्दे पर फेल मोदी

Thursday, Jun 01, 2017 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की जीडीपी में भारी गिरावट के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से साफ है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ 7 से घटकर 6.1 पर पहुंच गई है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि देश की जीडीपी लगातार गिर रही है, देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। इन सभी के अलावा अपने फेलियर को छुपाने के लिए कई अलग तरह के मुद्दों को उठाया जा रहा है। 


'विकास दर चौपट हो गई'
केंद्र सरकार के जीडीपी आंकड़ों के मुताबिक, 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के फैसले से उस वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च 2017) की विकास दर चौपट हो गई है। इसके साथ ही सरकार की उन उम्मीद पर पानी फिर गया, जिसमें उन्हाेंने इस वित्त वर्ष में भी देश की जीडीपी के 7 फीसदी से ऊपर की ग्रोथ दर्ज करने की अाशंका जताई थी। यानिकी भारत एक बार फिर सुस्त जीडीपी ग्रोथ वाले देशों में शुमार हो गया है। गौरतलब है कि चीन सरकार के जनवरी-मार्च 2017 के जीडीपी आंकड़े 6.9 फीसदी की ग्रोथ दिखा रहे हैं, जाेकि भारत के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि इन आंकड़ों का साफ संकेत हैं कि चीन तेज भागने वाली अर्थव्यवस्था के ताैर पर उभर रहा है।

Advertising