यहां पूजा जाता है राहुल गांधी का चश्मा, जानिए पूरा मामला

Saturday, Dec 16, 2017 - 05:35 PM (IST)

अमेठी: मुश्किल दिनों से गुजर रही देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की कमान संभालने वाले राहुल गांधी का उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक परिवार इस कदर मुरीद है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के चश्मे की पूजा के बाद दिन की शुरूआत करता है। अमेठी में जामो ब्लाक में पुश्तैनी कांग्रेसी परमानंद पाण्डेय (75) ने बताया कि वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव में केन्द्र की सत्ता में मोदी सरकार ने बहुमत से आने के बाद जगदीशपुर में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के मेगा फूड पार्क परियोजना को बंद कर दिया था। इसके विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया, जिसमें खुद सांसद राहुल गांधी शामिल हुए।

पाण्डेय ने बताया कि काफी भीड़ और धक्का-मुक्की के चलते वह वहां गिर पड़े इसी दौरान राहुल गांधी ने उन्हे देखा और अपने प्रतिनिधि से कहकर मुझे उठवाया। मुझसे पूछा चाचा चोट तो नहीं लगी मैंनें जवाब दिया नहीं। इसके बाद राहुल गांधी ने अपने चश्मे को उन्हे यह कहते हुए दिया कि धूप ज्यादा है हमारा चश्मा आप लगा लीजिए। परमानंद ने जवाब दिया कि उन्हे दिखता है, धूप उनका क्या करेगी वह किसान के बेटे हैं। राहुल ने जवाब दिया उपहार स्वरूप रख लीजिए। अब आलम यह है कि परमानंद राहुल गांधी से मिले उस चश्में को संजोकर रखे हुए हैं। दिन में उसे एक-दो बार साफ करते हैं। यही नहीं उस चश्मे को वह भगवान की मूर्तियों के पास रखते हैं और उसे भी अगरबत्ती एवं माला चढ़ाकर पूजते हैं।

Advertising