राहुल गांधी का वित्त मंत्री पर निशाना, आयकर विभाग के तरीकों पर उठाए सवाल

Monday, Aug 05, 2019 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली:  राहुल गांधी ने कैफे कॉफी डे से संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की खुदकुशी और कुछ बड़े उद्योगपतियों के मौजूदा अर्थव्यवस्था को लेकर दिए बयानों के आधार पर वित्त मंत्री पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट करके कहा कि, ‘राजस्व में कमी की भरपाई को लेकर आयकर विभाग लोगों के पीछे पड़ा हुआ है।‘ उन्होने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण का संदर्भ देते हुए कहा कि, ‘वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि हाथी को सिर्फ दो पाउंड चावल लेना चाहिए और उसे धान के पूरे खेत को नष्ट नहीं करना चाहिए। इस बीच, आयकर विभाग रूपी हाथी भारत के राजस्व में गिरावट की भरपाई के लिए मतवाला बनकर दौड़ रहा है।'

आपको बता दें, कि पिछले दिनों खुदकुशी करनेवाले वीजी सिद्धार्थ ने अपने नोट में आयकर विभाग के उत्पीड़न का जिक्र किया था। वहीं दूसरी तरफ देश के बड़े उद्योगपति जैसे राहुल बजाज, किरण मजूमदार समेत कई लोगों ने देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था और आयकर विभाग को लेकर भी चिंता जताई थी।           

prachi upadhyay

Advertising