सूरत: गैस लीक हादसे पर राहुल गांधी ने जताया दुख, बोले- जांच होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं फिर न हो

Thursday, Jan 06, 2022 - 08:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के सूरत में कथित तौर पर जहरीले धुएं की चपेट में आने से कई लोगों की मौत होने पर बृहस्पतिवार को दुख जताया और कहा कि इस हादसे की जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो सकें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सूरत में हुए गैस लीक हादसे से जिनके प्रियजनों की जान गयीं, उन्हें शोक संवेदनाएं। अन्य पीड़ितों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए सही जांच होनी चाहिए।''

गौरतलब है कि गुजरात के सूरत जिले में बृहस्पतिवार को एक फैक्टरी के पास खड़े रसायन से भरे टैंकर से कथित तौर पर निकले जहरीले धुएं की चपेट में आने से कारखाने के छह मजदूरों की मौत हो गई और करीब 22 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। सूरत नगर निगम (एसएमसी) के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि हादसे के समय मजदूर सचिन औद्योगिक क्षेत्र स्थित रंगाई कारखाने में सो रहे थे।

rajesh kumar

Advertising