राहुल गांधी का ट्वीट-  कोरोना वायरस हमारे बीच है, वैक्सीन लगवाएं और अपना ख्याल रखें

Tuesday, Jun 15, 2021 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूध्र् अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों ने वैक्सीन लगाने की अपील की। पिछले कुछ दिनों से वह कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात, लॉकडाउन और वैक्सीन की किल्ल्त को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इस  बार राहुल गांधी ने कहा कि अनलॉक हो रहा है, लेकिन वायरस बीच में है, इसलिए वैक्सीन लगवाएं। 

राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह ट़्वीट कर लिखा कि अनलॉक हो रहा है लेकिन कोरोना वायरस हमारे बीच है और रहेगा। ऐसे में सुरक्षा नियमों का पालन करते रहें व जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाए। जब तक सब सुरक्षित नहीं होते, कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपना ख़्याल रखिए।

वहीं  राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात और लोगों को पेश आ रही दिक्कतों के मद्देनजर इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 19 जून को उनके जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करें तथा कोई होर्डिंग या पोस्टर नहीं लगाएं, बल्कि अपने पास उपलब्ध संसाधन का उपयोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए करें।


 

vasudha

Advertising