राहुल गांधी ने दी ‘सुपर30’ अकादमी को बधाई

Monday, Jun 11, 2018 - 07:25 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आईआईटी-जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में 30 मे से 26 छात्रों के उत्तीर्ण होने पर बिहार की ‘सुपर 30’ अकादमी को बधाई दी है।

राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “इस साल बिहार में ‘सुपर 30’ अकादमी में आनंद कुमार द्वारा प्रशिक्षित कमजोर वर्ग के 30 में से 26 छात्रों ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी आईआईटी परीक्षा उत्तीर्ण की। मैं देश के इस सच्चे हीरो तथा उसके छात्रों को इस अतुलनीय उपलब्धि के लिए सलाम करता हूं और बधाई देता हूं”।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 11, 2018


उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें ‘सुपर 30’ के प्रमुख आनंद कुमार परीक्षा में सफल रहे छात्रों के साथ खुशी मना रहे हैं। कुमार ने इस अकादमी की शुरुआत 2002 में की थी और हर साल वह दूर दराज के क्षेत्रों के गरीब घरों के प्रतिभाशाली बच्चों को इस परीक्षा के लिए तैयार करते हैं।

 

Yaspal

Advertising