राहुल गांधी का जेतली पर कटाक्ष, कहा- वित्त मंत्रालय हुआ बंद

Tuesday, May 08, 2018 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों मोदी सरकार पर हमलावर है। मंगलवार को उन्होंने वित्त मंत्री अरूण जेतली के अस्वस्थ होने और वित्त सचिव हसमुख अधिया के कथित तौर पर छुट्टी पर जाने संबंधी एक खबर का हवाला देकर सरकार पर कटाक्ष किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी की तरफ से वित्त मंत्री को संबोधित एक काल्पनिक पत्र भी पोस्ट किया। 


राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रिय वित्त मंत्री, आप अस्वस्थ हैं और वित्त सचिव आंतरिक शांति पाने के लिए अपने गुरू के साथ छुट्टी पर हैं। ऐसे में मैंने अगली नोटिस तक वित्त मंत्रालय को बंद करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय पहले की तरह वित्तीय नीति से जुड़े सभी फैसले करता रहेगा- प्रधानमंत्री। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी इस टिप्पणी के साथ एक खबर भी पोस्ट की। जिसमें कहा गया है कि किडनी संबंधी बीमारी के चलते जेतली एक महीने से कार्यालय नहीं जा सके। इस खबर में यह भी दावा किया गया है कि अधिया ने मैसूरू में योग और विपश्यना के लिए 20 मई तक के लिए अवकाश ले लिया है।  

vasudha

Advertising