Video-उज्जैन सांसद चिन्तामणि मालवीय का राहुल गांधी पर विवादित बयान

Friday, Apr 13, 2018 - 08:17 PM (IST)

मध्यप्रदेश (उज्जैन): विपक्षी दलों द्वारा देश की संसद ठप करने के विरोध में गुरुवार को देश भर में भाजपा सांसद धरने पर बैठे रहे। इसी बीच उज्जैन में धरने पर बैठे सांसद चिंतामणि ने राहुल गांधी को लेकर फिर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इटली से अपनी नानी के यहां से तानाशाही सिखकर आए हैं। इसलिए वे देश की संसद बांधित कर रहे है। गौरतलब है कि सांसद मालवीय पहले ही इस तरह के कई बयान देकर विवादों में रह चुके हैं।

उज्जैन से भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय भी फ्रीगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के नीचे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धरना दे रहे थे। सांसद मालवीय ने यह भी कहा कि कांग्रेस जब से सत्ता से बाहर हुई है। वह बौखला गई है। कांग्रेस ने अरबों-खरबों का घोटाला किया। जिससे देश की जनता त्रस्त हो गई और जब देश की जनता ने नरेंद्र मोदी जी को सत्ता हाथ में दी तो कांग्रेस यह सहन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास जमीनी ताकत नहीं है। इस कारण ही वह विपक्ष के रूप में सदन में हंगामा कर उसे चलने नहीं दे रही है। देश का महत्वपूर्ण बजट पास करने की बात आई तो हंगामे के चलते बगैर चर्चा के ही बजट पास करना पड़ा। हालात यह हुए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में बोलने तक नहीं दिया गया।

ASHISH KUMAR

Advertising