#जन वेदना सम्मेलन: राहुल ने उड़ाया PM का मजाक

Wednesday, Jan 11, 2017 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जन वेदना सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। राहुल गांधी ने अपना संबोधन अंग्रेजी में दिया। उन्होंने कहा कि BJP और PM हमेशा यह पूछते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में क्या किया, जनता को मालूम है हमने क्या किया। राहुल ने कहा कि देश के लोगों को पता है कि हमारे नेताओं ने इस देश के लिए खून और आंसू बहाए हैं। इस सम्मेलन में राहुल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के अन्य नेता शामिल रहे। कांग्रेस का जन वेदना सम्मेलन नोटबंदी से देश की जनता को जो परेशानी उठानी पड़ी है, उसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए किया जा रहा है।

सम्मेलन में मोदी सरकार के 2.5 साल के कार्यकाल की विफलताओं पर भी चर्चा भी होगी। मोदी सरकार ने विदेशों से कालाधन लाकर 15 लाख रुपए देने का वायदा किया जो झूठा निकला उस पर भी बात होगी। बता दें कि कांग्रेस शुरू से ही नोटबंदी का विरोध करती आ रही है और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में वह इसको मुद्दा बनाएगी। तमाम वरिष्ठ नेताओं के भाषणों के बाद आखिर में तकरीबन 4:00 बजे समापन भाषण भी राहुल गांधी देंगे।

Advertising