शरद पवार के समर्थन में आए राहुल गांधी, बोले- यह सब राजनीतिक अवसरवाद

Friday, Sep 27, 2019 - 12:22 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के समर्थन में कहा कि राजनीति के तहत उन पर कार्रवाई की जा रही है। राहुल ने कहा कि पवार विपक्ष के नेता हैं इसलिए उनको निशाना बनाया जा रहा है। सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव से एक महीना पहले इस तरह की कार्रवाई राजनीतिक अवसरवाद की पुनरावृत्ति है। बता दें कि राहुल गांधी से पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने पवार का समर्थन किया था और ईडी की कार्रवाई को गलत करार दिया।

राउत ने पवार को राजनीति का भीष्म पितामह बताया। उल्लेखनीय है कि शरद पवार से आज होने वाली ईडी की पूछताछ को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। विरोध को देखते हुए मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी ऑफिस के आस-पास धारा 144 लागू की गई है।

Seema Sharma

Advertising