''क्यों चुप हैं PM मोदी?'', राहुल गांधी बोले, कहा- ट्रंप 25 बार कह चुके युद्ध विराम कराया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 01:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर तीखा हमला बोला। ट्रंप ने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम उनकी पहल पर हुआ। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दे पा रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा, "पीएम मोदी बोल ही नहीं सकते कि युद्धविराम ट्रंप ने कराया। लेकिन सच्चाई यही है और पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने ही युद्धविराम कराया है।" उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि युद्ध विराम कराने वाला ट्रंप कौन होता है? यह भारत का आंतरिक मामला है और इस पर कोई बाहरी देश दखल कैसे दे सकता है।

देश को सच्चाई जानने का हक है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि विपक्ष सिर्फ युद्धविराम के मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहता, बल्कि डिफेंस और ऑपरेशन सिंदूर जैसे कई अहम मामलों पर भी बात करना जरूरी है। उन्होंने कहा, "हालात अच्छे नहीं हैं और पीएम मोदी एक बार भी जवाब नहीं दे रहे। ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि मैंने युद्धविराम कराया, लेकिन मोदी चुप हैं।" कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश को सच्चाई जानने का हक है। उन्होंने सरकार से स्पष्ट जवाब की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News