राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बोला हमला, कहा- ये ‘इलेक्शन कमीशन'' है या BJP की ‘इलेक्शन चोरी'' शाखा बन चुका है

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ बिहार में दर्ज प्राथमिकी को लेकर बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि यह क्या ‘इलेक्शन कमीशन' है या फिर पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी की ‘इलेक्शन चोरी' शाखा बन चुका है।
 

बिहार के बेगूसराय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई उनके यूट्यूब चैनल पर 12 जुलाई को अपलोड किए गए एक वीडियो के आधार पर की गई है। इसी को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया है।
PunjabKesari
उन्होंने लिखा कि, "बिहार में चुनाव आयोग एसआईआर के नाम पर वोट चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। काम सिर्फ़ चोरी, नाम एसआईआर- पर्दाफाश करने वाले पर होगी एफआईआर।" उन्होंने सवाल किया कि क्या निर्वाचन आयोग ‘इलेक्शन कमीशन' है या यह पूरी तरह भाजपा की ‘इलेक्शन चोरी' शाखा बन चुका है?

ये भी पढ़ें...
क्या आप भी रोज सॉकेट में लगी छोड़ देते हैं मच्छर मारने वाली मशीन? जानिए हर सेकंड कितना बढ़ता है आपका खर्च

देशभर के घरों में मच्छरों से बचाव के लिए गुड नाइट, ऑल आउट जैसी इलेक्ट्रिक मशीनों का खूब इस्तेमाल होता है। लोग इन्हें एक बार प्लग में लगाकर भूल जाते हैं और मानते हैं कि इतनी छोटी मशीन से बिजली का कोई बड़ा बिल नहीं आएगा। मगर सच कुछ और ही कहता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News