मोदी सरकार ने देश में क्या बढ़ाया? बेरोज़गारी, महंगाई, और सिर्फ मित्रों की कमाई: राहुल गांधी

Saturday, Mar 20, 2021 - 11:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्विटर का सहारा लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्हाेंने महंगाई को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता ने शनिवार को ट्वीट कर पूछा कि इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और सिर्फ मित्रों की कमाई।

राहुल गांधी ने इस दौरान एक डाटा भी शेयर की है, जिसमें दावा किया गया है कि कोविड से पहले 9.9 करोड लोग मध्यम आय वर्ग का हिस्सा थे जिनकी संख्या घटकर 6.6 करोड रह गई है। साथ ही दावा किया गया कि 2011 से 2019 के बीच  5.7 करोड लोग निम्न आय वर्ग से निकलकर मध्यम आय वर्ग का हिस्सा बने थे। कांग्रेस नेता ने इसी डाटा को लेकर सरकार पर हमला बाेला है।

 

वहीं इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि देश अब भी अनियोजित लॉकडाउन का दंश झेल रहा है और सरकार की ''अक्षमता तथा अदूरदर्शिता '' के चलते लाखों परिवारों को पीड़ा उठानी पड़ी है। गांधी ने लॉकडाउन के लिये सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा था  कि इसके चलते गरीबों और प्रवासियों को पीड़ा उठानी पड़ी है।

vasudha

Advertising