कोरोना पर राहुल गांधी ने फिर की भविष्यवाणी, बताया अगस्त में कितने होंगे मामले

Friday, Jul 17, 2020 - 09:25 AM (IST)

नेश्नल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि देश में हर रोज कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में रिकॉर्ड इज़ाफ़ा हो रहा है लेकिन सरकारी स्तर पर इस स्थिति में सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे है। उन्होंने क​हा कि देश का आंकड़ा 10,00,000 का पार हो गया। इसी तेज़ी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे।

कांग्रेस नेता ने कहर कि सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। बता दें कि 14 जुलाई को जब कोरोना का आंकड़ा 9 लाख के पार पहुंचा था तब भी राहुल गांधी ने इसी सप्ताह इसके 10 लाख होने की भविष्यवाणी की थी। 


 

vasudha

Advertising