एक बार फिर ATM पहुंचे राहुल गांधी, लाइन में खड़े लोगों से पूछी परेशानी

Wednesday, Nov 16, 2016 - 02:32 PM (IST)

मुंबई: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज एक बार फिर एटीएम के बाहर जाकर खड़े हो गए लेकिन इस बार वे नोट बदलवाने नहीं गए थे। दरअसल राहुल आज मुंबई के वकोला में एक एटीएम के बाहर पहुंचे और लाइनों में लगे बुजुर्गों और महिलाओं से बात की। उन्होंने कतार में खड़े लोगों से उनको आने वाली परेशानियों के बार में पूछा। कई लोगों ने राहुल गांधी को बताया कि तीन-तीन दिन से वे लाइनों में लग रहे हैं लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिल रहा।
 



राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले के कारण केवल आम लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि लाइनों में लगे लोगों की मदद के लिए यहां सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मुंबई की भिवंडी कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे। अदालत ने आरएसएस मानहानि केस में राहुल गांधी को जमानत दे दी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी दिल्ली के एक बैंक की ब्रांच में भी पहुंचे थे और लाइन में लगकर 4000 रुपए के पुराने नोट एक्सचेंज कराए थे।

Advertising