NEET परीक्षा को स्थगित करिये,छात्रों को मौका दीजिये... राहुल गांधी की मोदी सरकार से मांग

Tuesday, Sep 07, 2021 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेन्स टेस्ट... नीट) को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रों के मांगों का सही ठहराते हुए नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर भी छात्रों पर अन्याय करने का आरोप लगाया। 


राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि  भारत सरकार को छात्रों की परेशानी नहीं दिख रही है। नीट परीक्षा को स्थगित करिये। छात्रों को निष्पक्ष मौका दीजिये। उन्होंने कहा कि छात्रों को एक निष्पक्ष मौका मिलना चाहिए। दरअसल उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को टालने से  इनकार करते हुए कहा कि वह प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता और इसकी तारीख में बदलाव करना ‘अनुचित’ होगा।


 उच्चतम न्यायालय  ने कहा कि यदि छात्र कई परीक्षाओं में बैठना चाहते हैं तो उन्हें प्राथमिकता तय करनी होगी और अपना विकल्प चुनना होगा क्योंकि ऐसी स्थिति तो कभी नहीं हो सकती जिसमें परीक्षा की तारीख से हर कोई संतुष्ट हो। बता दें कि नीट-यूजी 12 सितंबर को होनी है।

 

vasudha

Advertising