निजी कंपनी से संबंधों पर इस्तीफा दें पीयूष गोयल: राहुल गांधी

Tuesday, May 01, 2018 - 01:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस द्वारा रेल रेल मंत्री पीयूष गोयल पर कथित घोटाले का आरोप लगाए जाने के बाद आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह ‘जालसाजी और हितों के टकराव’ का मामला है और ऐसे में गोयल को मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बता दें कि भाजपा ने गोयल के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। 


राहुल ने आज ट्वीट कर आरोप लगाया कि पीयूष गोयल का 48 करोड़ रुपये का घोटाला जालसाजी, हितों के टकराव और लालच का मामला है। सबूत सबके सामने हैं। इसके बावजूद मीडिया इस स्टोरी को नहीं छुएगा।  उन्होंने कहा कि गोयल को इस्तीफा देना चाहिए। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने 28 अप्रैल को कुछ कागजात सार्वजनिक कर आरोप लगाया था कि बिजली मंत्री रहते हुए गोयल ने अपनी कंपनी एक निजी कारपोरेट समूह को एक हजार गुना अधिक कीमत पर बेची और अपनी संपत्ति के ब्यौरे में इसका उल्लेख नहीं किया। भाजपा ने उनके आरोप को खारिज किया है।       

 

vasudha

Advertising