सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को राहुल ने बताया आपराधिक बर्बादी, बिना नाम लिए पीएम मोदी पर साधा निशाना

Friday, May 07, 2021 - 05:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सेंट्रल को आपराधिक बर्बादी बताया है। दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर काम जारी है। मोदी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को जरूरी काम की श्रेणी में रखा है, जिससे कि लॉकडाउन में भी प्रोजेक्ट पर ब्रेक न लगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्वीट कर कहा, "सेंट्रल विस्टा एक आपराधिक बर्बादी है। इसलिए लोगों की जिंदगी बचाने पर ध्यान दें ना कि नए घर को पाने के लिए अपने अहंकार को महत्व दें। राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

बता दें कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नया संसद भवन, पीएम ऑफिस, उपराष्ट्रपति ऑफिस के साथ-साथ कई अन्य निर्माण होने हैं। इस प्रोजेक्ट में लगभग 20 हजार करोड़ रुपए के खर्च होने का अनुमान है। सेंट्रल विस्टा का काम नवंबर 2021 तक, नए संसद भवन का काम मार्च 2022 तक और कॉमन केंद्रीय सचिवालय का काम मार्च 2024 तक पूरा किया जाना है।

Yaspal

Advertising