राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भावुक हुए राहुल गांधी, पिता को ऐसे किया याद

Monday, May 21, 2018 - 09:39 AM (IST)

नई दिल्ली: आज ही के दिन 21 मई, 1991 को लिट्टे उग्रवादियों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जान ले ली थी। श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों के संगठन लिट्टे ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक ट्वीट किया।

राहुल ने लिखा कि मेरे पिता ने मुझे सिखाया है कि नफरत उन लोगों के लिए जेल की तरह होती है जो इसके साथ जीते हैं। आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे सभी को प्यार और सम्मान देना सिखाया। यह सबसे बहुमूल्य तोहफा है जो एक पिता अपने बेटे को दे सकता है'। हममें से जो राजीव गांधी को प्यार करते हैं वे हमेशा आपको अपने दिल में रखेंगे।
 

बता दें कि 1991 में श्रीपेरम्बदूर में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजीव गांधी के पास एक महिला फूलों का हार लेकर आई और उनके बहुत करीब जाकर अपने शरीर को बम से उड़ा दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी चपेट में आने वाले ज्यादातर लोगों के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए। 46 साल के युवा नेता को खोने का मातम पूरे देश में था, किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि अब राजीव गांधी नहीं रहे। राजीव गांधी 1984 में अपनी मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भारी बहुमत के साथ 40 साल की आयु में भारत के प्रधानमंत्री बने थे।

Seema Sharma

Advertising