जेईई-मेन परीक्षा: पेपर लीक होने पर राहुल का मोदी सरकार पर वार, कहा- युवाओ के भविष्य से हुआ खिलवाड़

Saturday, Sep 04, 2021 - 07:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जेईई मुख्य परीक्षा का पेपर लीक होने पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आज कहा कि ऐसी प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक होना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि परीक्षाओं में निष्पक्षता हो और प्रतिभाशाली बच्चों के साथ अन्याय नहीं हो।

उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं तो भारत सरकार उस पर पर्दा डालने का प्रयास करती है और इस काम को वह बखूबी अंजाम देती है। श्री गांधी ने ट्वीट किया ‘‘जेईई-मुख्य परीक्षा में धांधली हुई है। ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले बच्चे तरह तरह की कठिनाइयों से जूझते है और बहुत से तैयारी करते हैं। एक राष्ट्र के रूप में हम उनकी निष्पक्ष परीक्षा लेते हैं। हमारी सरकार ऐसी घटनाओं में पर्दा डालने में माहिर है।''

 

rajesh kumar

Advertising