राहुल ने मोदी से पूछा सवाल, 22 साल में गुजरातियों पर कैसे बढ़ा कर्ज

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 10:50 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज #गुजरात_मांगे_जवाब के तहत दूसरा सवाल पूछा। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सालों का हिसाब दें कि कैसे गुजरातियों पर इतना कर्ज बढ़ गया। राहुल ने आकड़े पेश करते हुए कहा ने कि 1995 में गुजरात पर 9,183 करोड़ रुपए का कर्ज था और 2017 में गुजरात पर 2,41,000 करोड़ का कर्ज है। यानी हर गुजराती पर 37 हजार रुपए का कर्ज है।
 

राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की सज़ा गुजरात की जनता क्यों चुकाए? उल्लेखनीय है कि अपनी ताजपोशी से पहले ही राहुल राजनीति में काफी सक्रिय हो गए हैं। खासकर राहुल के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब नई रणनीति तैयार की है। इसके तहत राहुल अब रोज सुबह मोदी से एक सवाल पूछेंगे। राहुल की ओर से किए गए ट्वीट्स काफी सुर्खियां भी बटोर रहे थे, यही वजह है पार्टी ने इसे अपनी चुनावी रणनीति का हिस्सा बनाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News