क्या उस समय देश की इंटेलिजेंस एजेंसिया सो रही थीं?, सिसोदिया पर लगे आरोपों को राघव चड्ढा ने झूठा करार दिया
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी केंद्र की जांच एजेंसियों पर निशाना साधा है। राघव चड्डा ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लगाए गए आरोपों को झूठा करार दिया है। राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, 'मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि एक आधे राज्य का आधा उपमुख्यमंत्री पिछले आठ सालों से लगातार देश के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी और प्रचंड बहुमत सरकार के नेताओं की जासूसी करा रहा था और केंद्र की एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।' आप नेता ने कहा, 'अगर ऐसा हुआ है तो सबसे बड़ा प्रश्न केंद्र की एजेंसियों पर उठता है। अगर आपको 8 सालों तक एक उपमुख्यमंत्री की कराई जा रही जासूसी का पता नहीं चला तो चीन और पाकिस्तान आपके साथ क्या-क्या कर रहे हैं तो उससे क्या ही लड़ पाएंगे।'
China-Pakistan से कैसे लड़ना है इस पर एजेंसियों का ध्यान नहीं है लेकिन वो @msisodia को Jail में डालती हैं
— AAP (@AamAadmiParty) March 18, 2023
जिसके पास कोई Agency नहीं, अगर वो PM, BJP नेताओं की जासूसी करवाता है तो क्या Raw-IB सोई हुई थी?
अगर ये संभव है तो राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह है
-@raghav_chadha pic.twitter.com/LPvZ4CjwWB
क्या उस समय देश की इंटेलिजेंस एजेंसिया सो रही थीं?
राघव चड्ढा ने दावा किया मनीष सिसोदिया पर फीडबैक युनिट की आड़ में सीबीआई की दर्ज एफआईआर ''फैक्ट्स'' पर नहीं बल्कि ''फिक्शन'' पर आधारित है। राघव ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के आला अधिकारियों पर सीबीआई (CBI) के मुकदमे दर्ज करने की मांग की है। राघव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इल्जाम ऐसे लगाओ जिन पर लोग विश्वास कर सकें। सिसोदिया अगर 8 सालों से जासूसी कर रहे थे तो क्या उस समय देश की इंटेलिजेंस एजेंसिया सो रही थीं? अगर ऐसा है तो यह हमारी देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हाते हैं और अगर ऐसा नहीं है तो यह बीजेपी की बौखलाहट का नतीजा है।
BJP दिल्ली में चुनाव दर चुनाव हारती आई है—अब चोर दरवाज़ा ढूंढ रही है
— AAP (@AamAadmiParty) March 18, 2023
हमारे विधायकों को धमकी मिल रही है कि अगर हम उपमुख्यमंत्री के साथ कर सकते हैं, तुम तो सिर्फ़ विधायक हो
BJP अपनी नापाक कोशिशें बंद करे, उन्होंने कई बार खूब कोशिश की, हमारे विधायक नहीं तोड़ पाई।
—@raghav_chadha pic.twitter.com/MeLvVolECY
आप विधायकों को धमका रही बीजेपी
राघव चड्ढा ने बीजेपी के दिल्ली विधानसभा में लाए जाने वाले ''नो कॉन्फिडेंस मोशन'' का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के पास बहुमत नहीं लेकिन वह फिर भी दिल्ली सरकार को गिराना चाहती है। आप नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''नो कॉन्फिडेंस मोशन'' लाकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी के विधायकों से संपर्क साध रही है और दो ऑप्शन दे रही है, या तो बीजेपी में शामिल हो जाओ या फिर ईडी और सीबीआई पकड़कर आपको जेल में डाल देगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
आई एम सॉरी मम्मी-पापा, ''I QUIT'', नहीं बन सकती इंजीनियर लिखकर इंजीनियरिंग की छात्रा ने की आत्महत्या

Recommended News

अपराधियों से लोहा लेने में सबसे आगे है योगी की मेरठ पुलिस, एनकाउंटर में आगरा दूसरे तो बरेली पुलिस तीसरे नंबर पर

देश में Corona के मामलों में फिर इजाफा, 800 के करीब आए नए संक्रमित मामले

हिमाचल में बच्चों की शून्य संख्या वाले 285 स्कूल किए डिनोटिफाई

MP में नए वायरस H3N2 की एंट्री से हड़कंप, युवक में इन्फ्लूएंजा की पुष्टि