एयरो इंडिया शो 2019: भारत के आसमान में राफेल ने भरी उड़ान, दिखाई ताकत

Wednesday, Feb 20, 2019 - 11:38 AM (IST)

बेंगलुरुः एयरो इंडिया शो 2019 में फ्रांस से आए राफेल ने भी बुधवार को उड़ान भरी और अपनी ताकत दिखाई। इससे पहले रक्षा मंत्री सीतारमण ने बेंगलुरु में आज से शुरू हुए एयरो इंडिया शो का उद्धाटन किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण के लिए एक बड़े बाजार की पेशकश करता है। उन्होंने कहा कि उत्पादन क्षेत्र हमारे देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। राफेल से पहले डगलस डीसी 3, डकोटा विमानों ने आसमान पर अपनी ताकत दिखाई।

वहीं भारतीय वायुसेना के तीन विमान, जिनमें सुखोई लड़ाकू विमान (Su-30MKi), 'मिसिंग मैन फॉरमेशन' ने भी उड़ान भरी। बता दें कि यह एय़र शो 24 फरवरी तक चलेगा। उल्लेकनीय है कि इससे पहले मंगलवार को रिहर्सल के दौरान सूर्य किरण एयरक्राफ्ट के दो विमान आसमान में एक-दूसरे से टकरा गए जिसमें एक पायलट की मौत हो गई जबकि दो अन्य पायलट घायल हो गए।

Seema Sharma

Advertising