राफेल सौदाः FIR दर्ज कराने के लिए यशवंत सिन्हा, शौरी और प्रशांत भूषण पहुंचे कोर्ट

Wednesday, Oct 24, 2018 - 08:05 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरूण शौरी तथा अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कथित आपराधिक कदाचार के लिये प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध करते हुए बुधवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की।



इस याचिका में कहा गया है कि उनकी शिकायत में दर्शाये गए अपराधों की केन्द्रीय जांच ब्यूरो से समयबद्ध तरीके से जांच कराने और जांच की प्रगति रिपोर्ट समय समय पर शीर्ष अदालत को सौंपने का निर्देश देने का अनुरोध् किया गया है।



दोनों पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों और प्रशांत भूषण ने चार अक्टूबर को जांच ब्यूरो के निदेशक आलोक वर्मा से मुलाकात के बाद जांच ब्यूरो में अपनी शिकायत दायर की थी। आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच चल रहे गतिरोध के मद्देनजर ही मंगलवार को इन दोनों अधिकारियों को अवकाश पर जाने का निर्देश दिया गया था। 

Yaspal

Advertising