राफेल आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटालाः कांग्रेस

Wednesday, Apr 10, 2019 - 12:25 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने मंगलवार को राफेल मामले को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि रक्षा खरीद प्रक्रिया में संशोधन करके इस विमान सौदे में कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया गया जिससे साबित हो गया कि यह स्वतंत्रता के बाद भारत का ‘सबसे बड़ा घोटाला’ है।

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राफेल पर रोज कुछ न कुछ खुलासे हो रहे हैं। मोदी सरकार कुछ भी कर ले, यह घोटाला उनका पीछा नहीं छोडऩे वाला है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘पांच अगस्त, 2015 को राफेल को पूरा खेल किया गया था। उसी दिन रक्षा खरीद पक्रिया में संशोधन किया गया था। यह प्रकिया संप्रग सरकार के समय बनी थी ताकि रक्षा सौदों के समय देशहित को सुरक्षित रखा जा सके, लेकिन राफेल ने इसे बदला ताकि कुछ लोगों को फायदा पहुंचा जाए।’

खेड़ा ने आरोप लगाया, ‘‘राफेल अब आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला साबित हो गया है। इसी लिए हम बार बार कह रहे हैं कि सिर्फ एक ही चौकीदार चोर है।’’ गौरतलब है कि कांग्रेस लंबे समय में राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है, हालांकि रक्षा मंत्री सहित सरकार ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है।

Yaspal

Advertising