कश्मीर वादी में फिर शुरू हुई पारंपरिक सांस्कृतिक गतिविधियां

Friday, Oct 30, 2020 - 08:00 PM (IST)


श्रीनगर: कोविड 19 के कारण लगे लाॅकडाउन केबाद अब जिन्दगी पटरी पर लौटने लगी है। कश्मीर में भी इसकी एक झलक देखने को मिली। वादी में पांरपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम फिर से शुरू हो गये हैं। कई स्थानीय ग्रुप अपनी पुरानी पंरपरा को जीवित रखने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।


बारामूला में गुलशन कल्चर फोरम ने दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कुंजार टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रम में लोक संगीत और शार्ट स्क्टिस कलाकारों ने पेश की। कार्यक्रम के आग्र्रेनाइजर गुलशन बदरानी ने कहा कि वो प्रशासन के आभारी है कि उन्हें कार्यक्रम आयोजित करने का मौका दिया गया। उन्होंने कहा कि कश्मीर की संस्कृति बहुत विशाल है और इसे लोगों के सामने पेश करने का यह मौका प्रशासन ने दिया।


दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों का मानना था कि युवाओं को कश्मीर की समृ़द्ध संस्कृति से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जाने चाहिये।
 

Monika Jamwal

Advertising