पार्टी कार्यकर्त्ता शांति बनाए रखें और मनोबल ऊंचा रखें: राबड़ी

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2017 - 11:58 AM (IST)

पटनाः चारा घोटाला मामले में सीबीआई की अदालत ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने  पार्टी कार्यकर्त्ताओं से शांति बनाए रखने तथा मनोबल ऊंचा रखने की अपील की है।

राबड़ी ने अपने आवास पर बातचीत के दौरान अपने पति के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा हमें अदालत के फैसले का सम्मान करना चाहिए। बिहार और देश के अन्य हिस्सों में हमारे कार्यकर्त्ताओं को शांति बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कार्यकर्त्ताओं को याद रखना चाहिए कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा मुझे आशा है कि वह स्वस्थ रहें और समय पर दवाईयां लें। वह दिल के मरीज हैं जिनका एक बड़ा अॉपरेशन हुआ है। उनके स्वास्थ्य के बारे में हमने अदालत को अवगत करवा दिया है। इस बीच लालू के बड़े बेटे और तेज प्रताप यादव ने कहा लालू किसी व्यक्ति का नाम नहीं है वह एक विचारधारा हैं। हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्हें न्याय मिलेगा और वह जल्दी ही जेल से बाहर होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News