ED के सामने पेश नहीं होंगी राबड़ी, दूसरी बार भेजा जा चुका है नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 12:55 PM (IST)

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर ईडी ने लगातार शिकंजा कसा हुआ है। लालू और तेजस्वी यादव के बाद ईडी द्वारा बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को मनी लॉड्रिंग मुकदमा मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया।

सूत्रों के अनुसार राबड़ी देवी ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगी क्योंकि वह पटना में हैं। इससे पहले भी एक बार राबड़ी देवी को नोटिस जारी किया जा चुका है। 

यह भी पढ़े- रेलवे होटल घोटाला: लालू के बेटे से ED द्वारा की जा रही पूछताछ

ईडी रेलवे होटल आवंटन में हुए भ्रष्टाचार से संबंधित मामले की जांच कर रहा है। यह मामला उस समय का है जब लालू प्रसाद यादव केंद्र सरकार में रेलवे मंत्री थे। कुछ समय पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत लालू  प्रसाद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News