हिज्ब का कमांडर बनने आ रहा था उड़ी में मारा गया आतंकवादी

Tuesday, Sep 26, 2017 - 07:53 PM (IST)

श्रीनगर: नार्थ कश्मीर के उड़ी सेक्टर में घुसपैंठ करने के दौरान मारा गया आतंकवादी कश्मीर में हिज्बुल की कमान संभालने के लिए आ रहा था। अब्दुल क्यूम नजर नामक आतंकवादी को आज घुसपैंठ करते हुए सुरक्षाबलों ने मार गिराया। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि उनके पास इस बात के इनपुट थे कि नजर हिजबुल मुझाहीदीन की कमान संभालने के लिए कश्मीर में घुसपैंठ कर रहा था।


पुलिस के अनुसार क्यूम सोपोर का रहने वाला था। उसने सौलह वर्ष की उम्र में आतंकवाद की राह पकड़ ली और वर्ष 1992 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में वह रिहा हो गया। रिहा होने के बाद नजर फिर से आतंकवाद की राह पर चल पड़ा। वह कई बार सुरक्षाबलों के घेरे को तोडक़र भागने में भी कामयाब रहा है। वह बार-बार अपनी पहचान छुपाकर काम करता रहा और बचता रहा। 1995 से सक्रिय नजर आतंकवादी खेमों में बढ़ोत्तरी पाता गया और हिजबुल का आपरेशनल कमांडर बन गया।

 

Advertising