यूजेसी ने सलाहउदीन के परिवार से पूछताछ को बताया गलत , कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा

Friday, Mar 16, 2018 - 11:47 AM (IST)

श्रीनगर: यूनाइटेड जिहाद काउंसिल के चीफ आतंकवादी सईद सलाहउदीन के परिवार से एनआईए द्वारा की जा रही पूछताछ को संगठन गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के आन्दोलन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यूजेसी ने एक बयान जारी किया है जिसमें महासचिव शेख जमील उर रहमान ने कहा कि सईद सलाहउदीन के खिलाफ इस तरह के हथकंडे उनके हौसलों को नहीं डिगा सकते हैं।


संगठन ने कहा कि भारत जो भी कर ले वो सलाहउदीन को नहीं डिगा सकता है। संगठन ने परिवार को तंग किए जाने की निंदा की। संगठन ने कहा कि पूरे कश्मीर के युवाओं के खिलाफ इस तरह के हथकंडे अपनाए ज रहे हैं और यह बात गलत है। वे लोग अपने संघर्ष को बंद नहीं करेगे और उसे हर कीमत पर जारी रखेंगे।

Advertising