दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर सवाल: अरविंद केजरीवाल का बयान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि राजधानी में अपराध का स्तर इतना बढ़ गया है कि अब मासूम बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं।

नरेला की घटना: मासूम पर हमला

अरविंद केजरीवाल ने नरेला में हुई एक दर्दनाक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 10 साल के मासूम बच्चे को गोली लगना इस बात का साफ संकेत है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक और चिंताजनक बताया।

केंद्र सरकार पर निशाना

केजरीवाल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली की पुलिस सीधे केंद्र के अधीन आती है लेकिन दिल्ली में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया,

"आखिर कब तक केंद्र की बीजेपी सरकार मूकदर्शक बनी रहेगी?"

मासूमों की सुरक्षा पर सवाल

केजरीवाल ने कहा कि जब बच्चों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती तो यह दर्शाता है कि सरकार और पुलिस व्यवस्था विफल हो चुकी है। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत इस घटना पर संज्ञान ले और अपराध रोकने के लिए कठोर कदम उठाए।

दिल्ली में बढ़ते अपराध: एक बड़ी चिंता

दिल्ली में हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। आम नागरिक खासकर बच्चे और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस घटना ने राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

AAP की मांग

: कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
: बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष योजना बनाई जाए।
: अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो।

नरेला की घटना की पूरी जानकारी

: 10 साल का एक बच्चा नरेला इलाके में खेल रहा था तभी उसे गोली मार दी गई।
: घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
: फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कि यह घटना दिल्ली में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा करती है। अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और पुलिस से अपील की है कि वे राजधानी के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और अपराध रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। 

वहीं दिल्ली की जनता अब सरकार से यह जानना चाहती है कि आखिर कब तक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरती जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News