कोरोना वायरस: घर में क्वारनटीन लोगों को हर घंटे भेजनी होगी सरकार को सेल्फी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 09:09 PM (IST)

 बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार के राजस्व विभाग ने पृथक सेवा में रखे गए लोगों पर निगरानी रखने के लिए ‘क्वारंटाइन स्विच' नाम का मोबाइल एप्लिकेशन जारी किया है। इसके जरिए घरों में पृथक सेवा में रह रहे कोरोना वायरस के संदिग्धों और मरीजों को अपनी सेल्फी भेजने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने आदेशों के उल्लंघन करने पर इन पृथक लोगों को सामूहिक पृथक केंद्रों में भेजने की चेतावनी दी है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कर्नाटक के चिकित्सीय शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने घर में पृथक रह रहे सभी लोगों को हर घंटे सेल्फी भेजने का निर्देश दिया। 

क्वारंटाइन वाच के जरिए भेजी जाने वाली सेल्फी में मरीज कहां है बताने के लिए जीएसपी सूचक होंगे। मंत्री ने एक बयान में कहा, “अगर घर में पृथक रह रहे लोग हर घंटे(रात 10 बजे से सुबह सात बजे तक सोने का समय छोड़कर) सेल्फी भेजने में असफल रहते हैं तो उन्हें सरकारी सामूहिक पृथक केंद्र में भेज दिया जाएगा।” 

गुमराह करने के लिए गलत सेल्फी भेजने वालों के साथ भी यह किया जाएगा। घर में पृथक रह रहे लोगों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने की शिकायतें मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News