Coronavirus: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के घर लगा क्‍वारंटाइन नोटिस, ये है वजह

Saturday, Jun 13, 2020 - 01:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मोतीलाल नेहरु प्लेस स्थित आवास पर एक क्वारंटीन नोटिस लगाया गया है। मनमोहन सिंह के घर नोटिस लगने से सबसे ज्यादा हैरान   कांग्रेसी हैं क्योंकि उन्हें मालूम ही नहीं है कि ऐसा क्यों हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आवास पर काम करने वाली घरेलू सहायिका की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। चूंकि घरेलू सहायिका और उसका परिवार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आवास में बने सर्वेंट क्वार्टर में रहता है, इसलिए क्वारंटाइन का नोटिस मनमोहन सिंह के आवास पर लगाया गया है।

बता दें कि पूर्व पीएम बीते कुछ दिनों से स्वस्थ नहीं चल रहे थे। सीने में दर्द की शिकायत के बाद कुछ दिनों पहले उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां वह कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहे और इलाज के दौरान आईसीयू में भी रहे। हालत सुधरने के बाद उन्हें हाल ही के दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। हालांकि अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। कांग्रेसी नेताओं के मुताबिक गुरुवार को उन्होंने सलाहकार समिति की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा भी लिया था।

Seema Sharma

Advertising