जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पृथक-वास प्रबंधन प्रणाली की शुरूआत

Monday, May 18, 2020 - 05:13 PM (IST)

 जम्मू : कोविड—19 के नमूनों और पृथक—वास केंद्र में लोगों की संख्या का उचित रिकार्ड सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में अधिकारियों ने मोबाइल आधारित प्रबंधन प्रणाली की शुरूआत की है ।

 

अधिकारियों ने बताया कि इस प्रणाली से जिला प्रशासन की ओर से बनाये गये पृथक—वास केंद्रों के सुचारू प्रबंधन में सफलता मिलेगी । उन्होंने बताया कि इस प्रणाली से कोविड—19 नमूनों, केंद्र में रह रहे लोगों की संख्या और जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है उनकी छुट्टी आदि का उचि​त रिकार्ड रखना सुनिश्चित होगा ।
 

Monika Jamwal

Advertising