नवरात्रि पर्व वैष्णो देवी में सुरक्षा कड़ी, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये क्यूआरटी तैनात

Wednesday, Oct 14, 2020 - 05:32 PM (IST)

जम्मू: आसन्न नवरात्र त्योहार के दौरान जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी की गुफा में दर्शन के लिये जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के वास्ते संयुक्त त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी) की तैनाती की गयी है जिसमें पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान भी शामिल हैं । अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि क्यूआरटी तैनात करने का निर्णय उधमपुर—रियासी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार की अध्यक्षता में हुयी बैठक में लिया गया । उन्होंने बताया कि यह बैठक कटरा में मंगलवार को हुयी ।

 

उन्होंने बताया कि आगामी शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्रि त्योहार के मद्देनजर गुफा के आसपास सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की गयी । अधिकारियों ने बताया कि रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रश्मि वजीर को गुफा से लेकर कटरा शहर, इसके बाहरी इलाके तथा आसपास की गयी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी गयी । । उन्होंने कहा, 'त्योहार के दौरान विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गहन चर्चा की गई ।'

 

बैठक में मौजूद अधिकारियों को अन्य एजेंसियों एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिलकर, परस्पर समन्वय से काम करने के लिये कहा गया है । अपने संबोधन में उप महानिरीक्षक ने कोविड—१९ प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने, खास तौर से सामाजिक मेल जोल की दूरी के नियमों के पालन पर जोर देने का निर्देश दिया । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्योहार के मौसम के दौरान बेहतर समन्वय के लिए आयोजकों और मंदिर के प्रबंधन के साथ चर्चा करने के लिये भी कहा ।
 

Monika Jamwal

Advertising