हार्दिक पटेल का मोदी सरकार पर तंज, तो 125 करोड़ हिंदोस्‍तानियों का नाम रख दो 'राम'

Thursday, Nov 15, 2018 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम बदलने को लेकर गुजरात के पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने योगी सरकार और मोदी सरकार पर निशाना साधा। पटेल ने कहा कि अगर सिर्फ शहरों के नाम बदलने से देश को सोने की चिड़िया बनाया जा सकता है तो मैं मानता हूं कि 125 करोड़ हिंदोस्तानियों का नाम राम रख देना चाहिए। इस देश में बेरोजगारी, किसानों का प्रश्न बड़ा है लेकिन मौजूदा सरकार नाम बदलने और मूर्तियों के चक्कर में है।

पटेल ने कहा कि गुजरात के हर घर में राम मंदिर है लेकिन जहां राम का जन्म हुआ वहीं पर सरकार अभी तक राम मंदिर नहीं बनवा पाई है। सरकर को चुनावों के नजदीक आने पर ही राम मंदिर की याद आती है इसलिए अब भी इस मुद्दे को उछाल रही है। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पटेल ने कहा कि सीबीआई, राफेल, आरबीआई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा राम नाम का सहारा ले रही है। उल्लेखनीय है कि यूपी में कई सहरों के नाम बदलने पर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है।

Seema Sharma

Advertising