NIA अदालत के समक्ष पेश हुए पुरोहित

Tuesday, Aug 29, 2017 - 08:25 PM (IST)

मुंबई: लेफ्टीनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित, जिन्हें उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह वर्ष 2008 में मालेगांव बम विस्फोट मामले में जमानत पर रिहा किया था, ने आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में आरोप तय करके की जिरह के लिए पेश हुए।  पुरोहित को 9 वर्ष बाद जमानत मिली है और जमानत मिलने के बाद से वह दूसरी बार विशेष अदालत में उपस्थित हुए। 

विशेष सरकारी वकील अविनाश रसाल ने बताया कि आरोप तय करने की सुनवाई 6 सितंबर को जारी रहेगी। नासिक जिला के मालेगांव में  29 सितंबर, 2008 को बम विस्फोट हुआ था जिसमें छह लोग मारे गये थे। पुरोहित के अलावा इस मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह भी जमानत पर हैं। पुरोहित को मिली जमानत के साथ कुछ शर्तें भी जोड़ी गई थी कि वह कोर्ट के आदेश के बिना देश नहीं छोड़ सकेंगे। उनका पासपोर्ट कोर्ट के पास जमा होगा। अगर कोर्ट की ओर से निर्देश मिला तो पुरोहित को पेश होना पड़ेगा। इसके अलावा, जांच के संदर्भ में एनआईए की मदद भी करनी होगी। कोर्ट ने पुरोहित से यह भी कहा था कि वह इस मामले से जुड़े किसी भी गवाह से दूरी बरतें। 

Advertising