तेजिंदर पाल बग्गा का पंजाब पर ट्वीट, कहा- ऐसे पादरियों को सड़क पर लाकर पीटो

Tuesday, Jul 09, 2019 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली भाजपा यूनिट के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट करके पादरियों को सड़क पर ही पीटने की बात कही है, दरअसल पंजाब में AIDS पर हुए एक नाटक में पादरी की भूमिका पर उन्होंने यह बात कही। बग्गा ने पंजाब में AIDS पर खेले गए एक नाटक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में दिख रहा है कि नौजवान और एक महिला एड्स से पीड़ित हैं और एक पादरी इस लाइलाज बीमार को युवक के शरीर से बाहर आने को कह रहा है।
 

पादरी बार-बार कह रहा है कि AIDS युवक के शरीर से बाहर आ जाओ। युवक काफी तड़पता है , हालांकि कुछ समय बाद महिला और वह युवक ठीक होकर खड़े हो जाते हैं। इसके बाद पादरी दोनों से पूछता है कि आपने चर्च में आना है या नहीं, यहां रहना है या नहीं। इस पर युवक और उसके साथ खड़ी महिला हां में जवाब देते हैं। बग्गा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया कि पंजाबियों को ऐसे पादरियों को सड़क पर लाकर पीटना चाहिए। बता दें कि चर्च में अक्सर भूत-प्रेत निकालने की खबरें आती हैं। कई बार तो दावा किया जाता है कि यहां हर बीमारी का इलाज होता है।

Seema Sharma

Advertising