पंजाब यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को दी राहत, बांट रहे रोल नंबर्स, लेकिन...

Thursday, Dec 15, 2016 - 06:28 PM (IST)

चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी ने उन ढाई हजार स्टूडेंट्स को राहत दी है जिनकी लेक्चर शॉर्ट होने की वजह से रोल नंबर्स रोक दिए गए थे। लेकिन अब पंजाब यूनिवर्सिटी ने नया सर्कुलर जारी किया है। इस नए नियम के बाद अब 33 परसेंट क्लासेज लगाने वाला स्टूडेंट भी पेपर दे सकेगा। जबकि यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन की गाइडलाइंस के अनुसार कम से कम 75 परसेंट अटेंडेंस वालों को ही पेपर देने की इजाजत दी जा सकती है।

पीयू ने ये नया सर्कुलर वेबसाइट पर डाल दिया है। अब लगभग सभी स्टूडेंट्स को पेपर देने की इजाजत मिल जाएगी। हालांकि इनमें से कइयों के दो से तीन पेपर मिस हो चुके हैं।

सभी स्टूडेंट्स को ये कहते हुए रोल नंबर जारी कर रहे हैं कि इस सेमेस्टर में शॉर्ट क्लासेज को वह अगले सेमेस्टर में लगाएंगे। इसके साथ ही उनको आगामी सेमेस्टर में किसी भी तरह की अटेंडेंस माफी का मौका नहीं मिलेगा।

 

Advertising