कैशलेस होगा पीयू, लगेंगी प्वाइंट ऑफ सेल मशीन

Saturday, Dec 03, 2016 - 06:09 PM (IST)

चंडीगढ़ : प्रशासन के कैशसिटी के फैसले के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी भी अब सभी स्टूडेंट्स की फीस पूरी तरह कैशलेस करने जा रही है। इसके लिए सभी हॉस्टलों और स्टूडेंट सेंटर आदि पर पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनें लगेंगी और स्टूडेंट्स के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के साथ मिल कर जीरो बैलेंस खाते खोले जाएंगे।

-फाइनेंस एंड डवलपमेंट आॅफिसर (एफडीओ) विक्रम नैयर की ओर से जारी सर्कुलर में लिखा गया है कि ऑन लाइन फीस और पीओएस के जरिए फीस भरने की ट्रेनिंग के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे। इसके लिए फिलहाल डेट तय नहीं की गई है।
-उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के बाद खड़ी हुई परेशानी की वजह से अब इकोनॉमी कैशलेस करने की बात आ रही है।
-चंडीगढ़ को पहली कैशलेस सिटी बनाने की घोषणा की गई है।
-पीयू के स्टूडेंट्स स्टूडेंट सेंटर और हॉस्टलों में लगे पीओएस से कभी भी फीस जमा करवा सकेंगे।
-इसके लिए पीयू की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बात हो गई है।
-फीस के बाद हॉस्टल की कैंटीन या स्टूडेंट सेंटर पर जो भी वैंडर पीओएस लगवाना चाहेंगे, उनको भी इजाजत दी जाएगी।
-स्टूडेंट्स को जागरुक करने के लिए पीयू कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल, नॉन टीचिंग इंप्लाइज के लिए पुसा की मदद ली जाएगी।

Advertising