अब सालाना आय तय करेगी, कितनी लगेगी स्टूडेंट्स की कॉलेज फीस

Thursday, Dec 08, 2016 - 02:00 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी ने ऐसे स्टूडेंट्स को राहत देने का फैसला किया है, जो कॉलेज की इतनी महंगी फीस का बोझ नहीं उठा सकते हैं। पीयू और एफिलिएटेड 192 कॉलेजों में पढ़ने वाले गरीब विद्यार्थियों को ये राहत देने का फैसला किया है। ढाई लाख तक की पारिवारिक सालाना आय वाले स्टूडेंट्स की ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी नहीं होगी। पीयू ने स्लैब को डेढ़ लाख से ढाई लाख करने का फैसला लिया है। आगामी सीनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी। फीस बढ़ोतरी के कड़े विरोध के बाद कुलपति की ओर से गठित कमेटी की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया है।

17 दिसंबर को 2016-2020 सत्र की पहली सीनेट मीटिंग होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी। सीनेट में अगले सत्र से सभी टीचिंग विभागों में आवेदन फार्म की फीस 65 से 75 रुपये किए जाने पर भी फैसला होगा। पीयू डीन एल्युमनी की ओर से एल्युमनी फंड में जमा राशि से 60 फीसदी राशि कॉलेजों में इनोवेटिव प्रोजेक्ट और 40 फीसदी यूनिवर्सिटी से आए प्रपोजल को अलॉट करने का प्रस्ताव आएगा। पहली नई सीनेट में कई सदस्य पहली बार तो कुछ चार साल के अंतराल के बाद पहुंचेंगे। 
 

Advertising