लाहौर से चंडीगढ़ की पी.यू. का इतिहास बयां करेंगी तस्वीरें

Tuesday, Nov 15, 2016 - 05:26 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि हंस): पंजाब यूनिवर्सिटी में इसके इतिहास को लेकर फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसे अंतर्राष्ट्रीय आर्टिस्ट डा. विलियम डेलरिम्पल की तरफ से आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शनी  प्रोफैसर उर्मी केसर मैमोरियल ओरेशन के तहत ‘प्रिंसेज एंड पेंटर्स इन लेट मुगल  दिल्ली-1707-1857’ शीर्षक तले लगाई जाएगी। इसमें पाकिस्तान स्थित लाहौर की पंजाब यूनिवर्सिटी से लेकर चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी के इतिहास से जुड़ी सारी जानकारी तस्वीरों के जरिए पेश की जाएगी। प्रदर्शनी 17 नवंबर को ईवनिंग स्टीडज विभाग के आर्ट्स ब्लाक के पी.एल. ऑडिटोरियम में लगाई जाएगी। यह जानकारी पी.यू. के वी.सी. प्रो. अरुण ग्रोवर ने दी। प्रो. ग्रोवर ने बताया कि प्रो. उर्मी केसर  पी.यू. के फाइन आर्टस विभाग के  पहले बैच की स्टूडैंट थी। उनकी पेंटिंगस में टवैन्टिएथ सैंचुरी सिख पेंटिंग, द प्रैजेंस ऑफ द पास्ट, प्रैजैंटिंग  पंजाब-वैरिएशन ऑन ए थीम और इंटरप्रेटिंग एन आईडिया-ए स्टडी ऑफ रिवाइवलिज्म  इन पंजाब ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उन्होंने बताया कि डा. उर्मी के परिवार की तरफ से पी.यू. को 25 लाख  रुपए दिए गए हैं जिसमें से हर साल दो  मैमोरियल लैक्चर होंगे। इसके लिए एक लैक्चर चंडीगढ़ में होगा और दूसरा  देश में या विदेश में करवाया जाएगा। 

एल्युमनी लिस्ट से जोड़ा : 
पी.यू. से ज्यादा से ज्यादा एल्युमनी जुड़ें और सहयोग स्टूडैंट को दें इसके लिए उन्हे पी.यू. की एल्युमनी लिस्ट से जोड़ा रहा है। 26 नवम्बर को पी.यू. कैंपस में एलुमनी मीट का अयोजन किया जा रहा है। इसमें अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री एवं सांसद किरण खेर विशेष तौर पर भंग लेंगे। यह जानकारी डीन एल्युमनी रिलेशंस प्रो. अनिल मोंगा ने दी। इस अवसर पर कॉफी -टेबल  बुक ‘पंजाब यूनिवर्सिटी टरांस्जेंिडग बाऊंडिंग ’का भी विमोचन किया जाएगा। किताब में पी.यू. व एलुमनी की पिकचर्स और उनके जीवन से जुड़ी जानकारी होगी। वी.सी. ने बताया कि पी.यू. की वैबसाइट पर एल्युमनी मीट का  वैबकास्ट भी किया जाएगा।वहीं  प्रो. मोंगा ने बताया कि पी.यू. से एलुमनाई के तौर पर 6 हजार से ज्यादा  सदस्य जुड़ चुके  हैं। अब तक कैंपस में  दो बार  सत्र 2011 व 2012  में एल्युमनी मीट हो चुकी है। यह तीसरी एल्युमनी  मीट है जो कैंपस में होने जा रही है। 

Advertising